जयपुर : बदमाशों ने बनाया एचडीएफसी बैंक के एटीएम को निशाना, गैस कटर से काटकर लाखों लूटे

By: Ankur Fri, 18 Dec 2020 12:51:49

जयपुर : बदमाशों ने बनाया एचडीएफसी बैंक के एटीएम को निशाना, गैस कटर से काटकर लाखों लूटे

राजधानी जयपुर में चोरी और लूट की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं। बीते दिन देर रात चोरों ने एचडीएफसी बैंक के एटीएम को निशाना बनाया और गैस कटर से काटकर लाखों रूपए की लूट को अंजाम दिया। फिलहाल लूटे गए रुपयों के बारे में बैंक प्रबंधन ने जानकारी नहीं दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एटीएम लूट की वारदात हरमाड़ा इलाके में सरदारपुरा गांव में हुई।

बताया जा रहा है कि इस एटीएम पर सिक्यूरिटी गार्ड नहीं लगा था। बदमाशों ने एटीएम लूटने के बाद यहां लगे सीसीटीवी केमरे भी तोड़ दिए। यहां लगी डीवीआर (डिजीटल वीडियो रिकॉर्डिंग) सिस्टम भी उखाड़कर ले गए। ताकि उनकी पहचान नहीं हो सके। शुक्रवार को राहगीरों ने एटीएम कटा हुआ देखकर पुलिस को सूचना दी।

तब हरमाड़ा थाना पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद बैंक प्रबंधन को एटीएम लूट की जानकारी दी। पुलिस वारदात में लिप्त बदमाशों की पहचान के लिए आसपास के इलाके और यहां तक आने वाले सभी रुट पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। वारदात में किसी प्रोफेशनल गैंग का हाथ होने की संभावना है।

ये भी पढ़े :

# सीकर : सट्‌टे के रुपए नहीं देने पर किया था युवक का अपहरण, तीन साल बाद गिरफ्तार हुआ आरोपी

# जयपुर : आरयूएचएस में तैयार किया गया पोस्ट कोविड वार्ड, कोरोना मरीजों को मिलेगी राहत

# मुश्किल में ममता, TMC को लगा एक और झटका, विधायक शीलभद्र दत्त ने दिया इस्तीफा

# बीकानेर : पकडे गए रुपए डबल करने के बहाने ढाई करोड़ का गबन कर फरार होने वाले तीन आरोपी

# जयपुर : लाखों लोगों की अब होगी बचत, 2 रुपए सस्ता मिलेगा सरस का दूध

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com